April 25, 2024

निकाय चुनाव: BJP ने पहली बार जारी किया संकल्प पत्र

यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। निकाय चुनावों के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र यूपी बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा समेत नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की उपस्थित में जारी किया गया। आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनावों के लिए पहली बार घोषणा पत्र जारी किया गया है। इस दौरान सीएम ने कहा नगर निकाय चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो उसके लिए पार्टी ने एक संकल्प पत्र जारी किया है। सरकार इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेगी। 20 लाख से ज्यादा कनेक्शन देने का काम भी इन सात महीनों में किया गया है। इससे बिजली की चोरी रुकी है। सरकार ने फैसला लिया है की जितनी भी स्ट्रीट लाइट हैं वो सभी एलईडी होगी। इसकी शुरुआत वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में की गई है।

संकल्प पत्र की प्रमुख बातें

स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शहरों को स्वच्छ, हरित व स्वस्‍थ बनाया जाएगा।
बेहतर पेयजल व्यवस्‍था, बेहतर स्ट्रीट लाइट।
नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय।
ई- टेंडरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था की जाएगी।
आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्‍था की जाएगी।
पटरी दुकानदारों के लिए प्रभावी संरक्षण।
मुख्य सार्वजनिक स्‍थानों पर वाई-फाई की व्यवस्‍था।
प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन।
आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था।
प्रत्येक घर को नि:शुल्क टैप वाटर कनेक्शन दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com