March 29, 2024

मुख्यमंत्री ने जनहित से जुडी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं

देहरादून ( ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को जनहित से जुडी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर जनता को मिले यह भी अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए।

बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष विभिन्न विभागो के अन्तर्गत की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की विभाग वार समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक विभाग से अपेक्षा की कि देहरादून में वर्ष में दो बार भारत-भारती कार्यक्रम का आयोजन किया जाय जिसमें देश के सभी प्रान्तों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्मिलित किया जाये। इससे देश के 27 प्रान्तों के जो छात्र यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें अपनी संस्कृति से जुडने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक मेलों के ऐतिहासिक महत्व का भी डॉक्यूमेंटेशन पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि अब सभी विभागो को वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। अतः लम्बित योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिये डी.पी.आर. तैयार करने में इंजीनियरिंग विभाग सजगता से कार्य करे। डी.पी.आर. सही बनने से योजनाओं की गुणवत्ता व लागत का सही आंकलन हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि जनकल्याण से जुडी योजनाओं के लिये विधायक निधि, मनरेगा के साथ ही सी.एस.आर. के तहत भी वित्तीय सहयोग पर ध्यान दिया जाय। एक ही प्रकार की योजनाओं के निर्माण में विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करे।

सचिव वित्त अमित नेगी ने विभाग वार घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा 1186 घोषणायें की गई जिसके विपरीत 443 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है तथा शेष में कार्यवाही गतिमान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com