April 19, 2024

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, टटोलेंगे संगठन की नब्ज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे के लिए बुधवार सुबह 11 बजे लखनऊ  पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अमौसी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। यहां से सड़क मार्ग के जरिए वह अमेठी के लिए रवाना हो गए।

अमेठी पहुंने के बाद राहुल गांधी तिलोई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फुरसतगंज स्थित एक लॉन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद दोपहर दो बजे मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचेंगे। किसान अब्दुल सत्तार की बीती चार मई को जायस गल्ला मंडी में गेहूं तौल कराने में बरती गई की वजह से मौत हो गई थी।

दोपहर बाद शाम तीन बजे दो गांवों का भ्रमण करके राहुल विकास कार्यों की हकीकत भी परखेंगे। इसके बाद वे गौरीगंज पहुंचकर छोटे व्यापारियों के साथ वार्ता करेंगे। गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। 

दौरे के दूसरे दिन अमेठी सांसद पांच जुलाई को सुबह नौ बजे गौरीगंज कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 11 बजे शहीद अनिल मौर्य के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे।

दोपहर 2.30 बजे अमेठी में किसान संगोष्ठी में भाग लेंगे। शाम चार बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे। अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक बीपी दुबे ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com