April 24, 2024

आत्महत्या की धमकी देना उत्तराखंड में बना फैशन: मुख्यमंत्री रावत

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आत्महत्या की धमकी देना फैशन बन गया है।

देहरादून के डीबीएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने संबोधित करते हुए यह बड़ा बयान दिया। कहा कि इन दिनों आत्महत्या की धमकी फैशन बन गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले हल्द्वानी के एक ट्रांसपोर्ट प्रकाश पांडे की आत्महत्या के बाद राज्य में आत्मदाह की धमकी देने वालों की बाढ़़ आ गई है।

इस दौरान सीएम ने एक टैक्स चोरी के मामले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक संदेश मिला था कि कोई कर चोरी कर रहा है। जिसके बाद अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए।

जांच के दौरान 50 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी गई। इस पर उस कर चोरी करने वाले ने धमकी दे दी कि उसे परेशान किया जा रहा है और वह आत्महत्या कर लेगा। ये कुछ समय से फैशन बन गया है। आत्महत्या कायरता है। सरकार इसे प्रमोट नहीं करेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com