March 29, 2024

उत्तराखण्ड में 24 घंटे का हाई अर्लट जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की माने तो देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दि गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश होने पर कई हिस्सों में बाढ़ भूस्खलन जैसी स्थिती हो सकती है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह से भारी बादल छाए है तो वहीं कई इलाके में बारिश भी हो रही है।
शासन ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने के लिर्देश दिए है। वहीं समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की गई है। एनएच, लोनिवि, पीएमलीएसवार्ड, एनडीबी, सीमा सड़क संगठन और सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मार्ग के बाधित होने पर तुरंत खुलवाने को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राजस्व उपनिरिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से तैनाती स्थल न छोड़ने को कहा गया है। आपातकालीन अधिकारियों व कर्मचारियों को बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट समेत आवश्यक उपकरण व सामग्री वाहन में रखने को कहा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com