April 26, 2024

एक दिन में केवल 50 हजार लोग कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन

माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने नया निर्देश पारित किया है. वैष्णो देवी आने जाने वालों की तादाद तय कर दी है. एनजीटी ने कहा है कि वैष्णो देवी के पास नया निर्माण नहीं किया जाएगा। इसी के साथ एक दिन में केवल 50 हजार लोग ही वैष्णो देवी आ-जा सकेंगे। हरित अधिकरण ने कहा कि यदि संख्या तय सीमा से अधिक होती है तो तीर्थयात्रियों को कटरा या अर्द्धकुमारी में रोक दिया जाएगा। एनजीटी ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि माता के भवन पर किसी भी स्थिति में ज्यादा संख्या में भीड़ ना पहुंचे। साथ ही बताया कि वहां मंदिर परिसर में होने वाले सभी नए निर्माणों पर भी रोक लगा दी गई है। एनजीटी ने कहा है कि वैष्णो देवी में केवल पैदल चलने वालों और बैट्री से चलनेवाली कार के लिए एक विशेष रास्ता 24 नवंबर से खोला जाएगा।
गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा में वैष्‍णो देवी का मंदिर है। यात्रा कटरा में बाण गंगा से शुरू होती है। यात्रा के दौरान पहला पड़ाव चरण पादुका, दूसरा पड़ाव अर्धकुआंरी गुफा तीसरा पड़ाव मां वैष्णो देवी का भवन और चौथा व अंतिम पड़ाव भैरों घाटी आता है।
माना जा रहा है कि एनजीटी के फैसले का असर सबसे ज्यादा नवरात्र के समय में देखने को मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com