April 25, 2024

छह माह के लिए बंद हुए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

भू बैकुंठ बदरीनाथ के  कपाट शीत काल के लिये मंत्रोच्चार के साथ बंद हो  गये हैं। इस अवसर पर 5 हजार के अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान के कपाट बंद होने की प्रक्रिया देखी । पूरी बदरीनाथ पुरी जय बदरी विशाल के उदघोष के साथ गूंजी । मंगलवार को अपराह्न 3 बजकर 21 मिनट पर भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद हुये । मुख्य रावल पुजारी ईश्वरन नम्बूदरी ने इस वर्ष की अंतिम पूजा की ।कपाट बंद होने का माहौल अत्यंत धार्मिक मान्यताओं , परम्पराओं के साथ हुआ। कपाट बंद होने के अवसर पर 5500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाव पूर्ण ढंग से भगवान के दर्शन किये ।

इस अवसर पर बाबा रामदेव , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज , बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी डी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे । कपाट बंद होने के अवसर पर सीमा सडक संगठन , सेना , व अन्य कई भक्तों संस्थाओं ने भंडारे लगाये । भगवान का उत्सव विग्रह उद्धव जी , कुबेर जी की डोली बामणी गांव लायी गयी । कपाट बंद होते समय आर्मी के मधुर बैंड ध्वनि ने संगीत प्रस्तुत किया। भक्त भगवान के समर्पण पर थिरके । भगवान को कपाट बंद होने से पूर्व घृत कम्बल पहनाया गया । 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com