April 20, 2024

मुर्गी पालन परियोजना के लिए 02 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई

गैरसैंण: नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय समिति ने 6.26 करोड़ रुपए का अनुमोदन प्रदान किया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में भराड़ीसैंण विधानसभा स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई। शुक्रवार को देर सायं विधानसभा सत्र के बाद मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग की ई.एफ.सी. की। इसके बाद पशुपालन विभाग की बैठक में वर्ष 2018-19 के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के परियोजनाओं को अनुमोदित किया।

मुख्य सचिव ने कहा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालन एक महत्वपूर्ण जरिया हो सकता है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मिशन के जरिए ज्यादा-से-ज्यादा पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जाय और अधिक-से-अधिक पशुओं का बीमा कराया जाए। इसके आलावा सचिव पशुपालन आर.मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि 3.88 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पशु बीमा के लिए किया गया है। अभिनव मुर्गी पालन परियोजना के लिए 02 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। साथ ही सरकारी और व्यक्तिगत भूमि पर 37.20 लाख रुपये से पशु चारे का इंतजाम किया जाएगा। इस वर्ष 3.88 करोड़ रुपये से 12920 पशुओं का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को और अधिक बढ़ाया जाएगा। 02 करोड़ रुपये से बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपदों के 08 ब्लॉकों में मुर्गी पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुचारा विकास के लिए गौचर में 20 एकड़, राजकीय फार्म में 26 एकड़ और व्यक्तिगत एक एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com