March 28, 2024

लखनऊ से हर राजधानी के लिए शुरू होगी उड़ान

लखनऊ से हर प्रदेश की राजधानी के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। बुधवार को नगर विमानन नीति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को जेवर हवाई अड्डे के विकास में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का काम को जल्द पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों को वायु सेवा से जोडऩे की योजना है। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों को हवाई सेवा से जोडऩे की योजना है। इससे पर्यटन, रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगरा से जयपुर की उड़ान 15 दिसंबर से प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार अपने स्तर से लखनऊ को देहरादून, भोपाल, पटना, जयपुर और वाराणसी-जयपुर को हवाई सेवा से जोडऩे में सफल रही है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि वाराणसी से कोलंबो के बीच हवाई सेवा शुरू करने के साथ वाराणसी से दिल्ली के बीच भी एक फ्लाइट की वृद्धि की जा चुकी है। जिन 10 हवाई पट्टियों के विस्तार होने हैं उनमें से आगरा, कानपुर, चकेरी, बरेली, ललितपुर, झांसी, फैजाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़ और चित्रकूट में जरूरी जमीन लगभग उपलब्ध हो चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com