April 20, 2024

लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर BJP में हुए शामिल, नई दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी उनको नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दे सकती है. इसी सीट से मीनाक्षी लेखी मौजूदा सांसद हैं, जिनका टिकट काटकर गंभीर को चुनाव लड़ाया जा सकता है. दिल्ली में 12 मई को आम चुनाव है.

बीजेपी में शामिल होकर गंभीर ने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हूं. मैं प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.”

37 साल के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेले हैं. वह 2011 में आईसीसी विश्वकप जीतने वाली टीम को हिस्सा भी थे. गंभीर ने वर्ल्डकप के फाइनल में 97 रनों की दमदार पारी खेली थी. उन्होंने टेस्ट में 4154 और वनडे में 5238 रन बनाए हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com