April 24, 2024

सरकार 300 पुराने कानून को खत्म करेगी: योगी

यूपी की राजधानी के एलडीए स्थित सीएमएस स्कूल के ऑडिटोरियम में आज 18वें अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम के दौरान न्याय प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए कदमों के बारे में भी बताया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में आ कर बहुत खुश हैं और सभी का उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए ये गर्व का पल है कि दुनिया में शांति बढ़ाने के लिए सभी यहां आएं हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि फैमिली कोर्ट के अलावा 111 अतिरिक्त फैमिली कोर्ट बनाए जा रहे हैं। सत्र न्यायालय कार्य समय मे 30 मिनट का इजाफा किया जा चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी पुराने और अनुपयोगी कानूनों को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। उनकी भावना के अनुरूप राज्य सरकार ने लगभग 300 अनुपयोगी कानूनों को चिन्ह्ति किया है। जिन्हें विधिक प्रक्रिया द्वारा समाप्त किया जाएगा। राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com