April 26, 2024

कश्मीर में तीन आतंकी गिरफ्तार, सेना को बड़ी सफलता

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान ऑपरेशन हलनकुंड के तहत कुलगाम समेत राज्य के अन्य इलाकों से तीन आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा गया है। इसमें से एक आतंकी घायल है। इस बड़ी सफलता पर सेना ने कहा है कि जब तक जरूरत रहेगी, तब तक यह अभियान चलता रहेगा।

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अभियान 14 नवंबर से चल रहा है। इसमें अब तक तीन आतंकवादी जिंदा पकड़े जा चुके हैं। खान ने बताया कि इसमें से एक आतंकवादी घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं को लालच देकर आतंकवादियों के साथ शामिल कराने के लिए पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने कहा कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस में बढि़या समन्वय है और जब तक जरूरत है, तब तक यह अभियान चलता रहेगा।

वहीं सेना ने स्थानीय आतंकवादियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में आएं। बता दें, कश्मीर में इन दिनों युवाओं के बीच कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों से जुड़ने का खतरनाक ट्रेंड दिख रहा है। इस लिस्ट में नया नाम 20 साल के माजिद खान का है। माजिद जिला स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी रह चुका है और मूल रूप से अनंतनाग का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही उसने आतंकी संगठन से जुड़ने का ऐलान किया और उसके इस फैसले से परिवार, रिश्तेदार और दोस्त सब सदमे में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com