April 19, 2024

12 लाख के 2000 और 500 के नए नोट कुतर गए चूहे, 20 मई से बंद था एटीएम

असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपये के नोट कुतर डाले। मजे की बात यह है कि सभी नोट 2000 और 500 के नए नोट थे। लैपुली इलाके का यह एटीम तकनीकी खराबी के कारण 20 मई से बंद पड़ा था। नोट के कुतरे जाने की बात तब पता चली जब 11 जून को रिपेयरमैन मशीन को ठीक करने आए।

बैंक अधिकारियों की मानें तो 12,38,000 के नोट नष्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से केवल 17 लाख कीमत के नोट सही बच पाए हैं। गुवाहाटी की फाइनेंशियल कंपनी एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन जो एटीम को चलाती है उसने एटीम में 19 मई को 29 लाख रुपए जमा किए थे। वहीं तिनसुकिया के एक पत्रकार की मानें तो एटीएम 20 मई को खराब हो गया था।

ATM note

शिकायत मिलने पर 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन के कर्मचारी मशीन ठीक करने पहुंचे थे और वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए। यह भी कहा जा रहा है कि इस पूरी घटना के फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर डाले थे जो वायरल हो गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com