March 29, 2024

FIFA 2018: फ्रांस v बेल्जियम: सेमीफाइनल मैच से पहले जानें आंकड़ों का खेल

रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 32 टीमों से शुरू हुआ सफर अब चार टीमों तक सिमट गया है। फीफा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आज फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला जाना है। मैच से जुड़े कई स्टैट्स हैं, जो इस मैच से पहले आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

एक नजर दोनों टीमों के आंकड़ों पर…

बेल्जियम

-बेल्जियम दूसरी बार विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वो 1986 में अर्जेंटीना से हार गया था, तब अर्जेंटीना की टीम ने खिताब जीता था।

-रॉबर्टो मार्टिनेज की टीम 23 मैचों से अजेय है। उसकी आखिरी हार यूरो 2016 में वेल्स के हाथों क्वॉर्टरफाइनल में थी।

-बेल्जियम ने इस वर्ल्ड कप में किसी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 14 गोल किए हैं। 

-बेल्जियम के इस विश्वकप में आत्मघाती गोल को छोड़कर नौ अलग-अलग गोल स्कोरर हैं। इससे पहले केवल इटली ने 2006 और फ्रांस ने 1982 में एक टूनार्मेंट में 10 अलग-अलग स्कोरर दिए थे।

-रोमेलू लुकाकू ने बेल्जियम के लिए अपने पिछले 13 मैचों में 17 गोल किए हैं और तीन गोलों में मदद की है।

-बेल्जियम के फुल बैक थॉमस मियूनियर इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें ब्राजील के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल मैच में दूसरा येलो कार्ड मिला था जिससे वो इस मैच से बाहर हो गए।

फ्रांस

-फ्रांस छठी बार विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। वो 1998 और 2006 में फाइनल में पहुंचा था और 1998 में विजेता बना था।

-डिडियर डीशैंप्स की टीम ने टूर्नामेंट में टारगेट पर अपने पिछले छह शॉट में सभी पर गोल किए हैं।

-एंटोन ग्रिजमैन ने किसी मेजर टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी पिछली छह मौजूदगी में सात गोल किए हैं।

-फ्रांस ने टूर्नामेंट में अपने पांच मैचों में सिर्फ चार गोल खाए हैं।

बेल्जियम बनाम फ्रांस

इन दोनों यूरोपीय प्रतिद्वंद्वियों का आपसी मुकाबलों का लंबा इतिहास रहा है। दोनों के बीच 73 बार मुकाबला हुआ है जिसमें फ्रांस 24 बार जीता है जबकि बेल्जियम को 30 जीत हाथ लगी है और उनके बीच 19 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com