April 23, 2024

यूपी को मिलेंगे 24 नए आईपीएस, जल्द ही जारी होगी अधिसूचना

प्रदेश को 24 नए आईपीएस अफसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को इसके लिए दिल्ली में लोक सेवा आयोग में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इस पर निर्णय किया गया। केंद्र सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी करेगी।

लोक सेवा आयोग में हुई बैठक में यूपी के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह शामिल हुए। डीपीसी में 1990 और 1991 के कुल 24 अफसरों को प्रमोशन मिला है। इनमें दो पीपीएस अधिकारियों को छोड़कर अर्हताएं पूरी करने वाले 24 पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने का प्रस्ताव है।

इनमें 1990 बैच के ओपी सिंह, राजेश कुमार प्रथम, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, राजेंद्र कुमार, मानिक चंद्र, कुलदीप नारायण, मनी राम, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खां, एस आनंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, त्रिवेणी सिंह, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और राजेश कुमार सक्सेना शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने खाली पदों को भरने की दी थी अनुमति

दरअसल, केंद्र सरकार ने 24 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर यूपी में आईपीएस अफसर के खाली पदों को भरने की अनुमति दे दी थी। प्रदेश में आईपीएस के कुल पदों में से एक तिहाई पद प्रमोशन से और दो तिहाई पद सीधी भर्ती के आईपीएस से भरे जाते हैं। 1 जनवरी 2018 को प्रमोशन कोटे से भरे जाने के लिए कुल 157 पद निर्धारित किए गए थे। इनमें से 133 आईपीएस पहले से सेवारत हैं। बाकी 24 पदों के लिए बृहस्पतिवार को प्रोन्नति समिति की बैठक हुई।

एसटीएफ के तीन एएसपी को मिलेगा प्रमोशन
पीपीएस से आईपीएस बनने वाले अफसरों में एसटीएफ के तीन अफसर शामिल हैं। लखनऊ में तैनात डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के अलावा एसटीएफ की वाराणसी यूनिट के इंचार्ज एस आनंद भी प्रमोशन पाकर पुलिस अधीक्षक बन जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com