April 25, 2024

हल्द्वानी में तीन हजार छात्रों ने दी JEE मेंस परीक्षा

जेईई मेंस की परीक्षा रविवार को हल्द्वानी के सात सेंटरों में शुरू हो गई। इसमें कुमाऊं भर के करीब साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं कुमाऊं विवि की बीएड व एमएडी प्रवेश परीक्षा भी रविवार को कई केंद्रों पर संपन्न हुई।

सीबीएसई के अंतर्गत जेईई मेंस परीक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती गई है। दरअसल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटना से सीबीएसई की खूब किरकिरी हुई है। इसलिए जेईई मेंस परीक्षा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

हल्द्वानी में निर्मला कॉंवेंट स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल, नैनीवैली स्कूल, क्वींस स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल, यूनिवर्सल कॉंवेंट स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को सुबह सिर्फ एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com