April 26, 2024

अफ्रीका टूर के लिए टीम इंडिया में 5 बदलाव, बुमराह पहली बार टेस्ट टीम में

फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव बाहर कर दिए गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर की टीम में वापसी हुई है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर 32 साल के पार्थिव पटेल को चुना गया है। चयनकर्ताओं ने सोमवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विराट की अगुवाई में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

ऐसा है साउथ अफ्रीका टूर का शेड्यूल….

पहला टेस्टः5 से 9 जनवरी, 2018
दूसरा टेस्टः13 से 17 जनवरी, 2018
तीसरा टेस्टः 24 से 28 जनवरी, 2018

वनडे सीरीज- 6 मैच
– पहला मैचः 1 फरवरी, डरबन
– दूसरा मैचः 4 फरवरी, सेन्चुरियन
– तीसरा मैचः 7 फरवरी, केपटाउन
– चौथा मैचः 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग
– पांचवां मैचः 3 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ
– छठा मैचः 16 फरवरी, सेन्चुरियन

 टी20 सीरीज
– पहला मैचः 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग
– दूसरा मैचः 21 फरवरी, सेन्चुरियन
– तीसरा मैचः 24 फरवरी, केपटाउन

2 खिलाड़ी हुए बाहर
साउथ अफ्रीका टूर के लिए इंडियन टेस्ट टीम से स्पिनर कुलदीप यादव बाहर हो गए हैं। वो श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। कुलदीप ने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में अगस्त में खेला था। वहीं, दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए विजय शंकर को भी बाहर कर दिया गया है। शंकर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
टेस्ट टीम: विराट (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com