April 20, 2024

कानपुर में 90 करोड़ रूपये के पुराने नोट बरामद, नौ पकड़े गए

एनआईए के इनपुट पर कानपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रदेश में पुराने नोटों की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने शहर के नामी बिल्डर व कपड़ा कारोबारी और हैदराबाद, पूर्वाचल के मनी एक्सचेंजर समेत 7 लोगों को करीब 96 करोड़ 62 लाख के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है। दरअसल, मेरठ में पिछले दिनों बिल्डर संजीव मित्तल के पास से पुलिस ने 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए थे। इसके बाद एनआईए को जानकारी मिली थी कि यूपी में कानपुर समेत कई जिलों में मनीचेंजर गैंग सक्रिय हैं, जो औने-पौने दाम पर पुरानी करेंसी को नई करेंसी में बदल रहे हैं। इसकी सूचना पुख्ता होने पर एनआईए अफसरों ने आईजी आलोक सिंह और एसएसपी अखिलेश कुमार से संपर्क किया।

अफसरों ने संगठित टीम बनाई एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी पूर्वी अनुराग आर्या व आईजी की क्राइम ब्रान्च टीम के साथ 80 फीट रोड स्थित गगन होटल पर छापा मारकर दो कमरों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। फिर टीम ने स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की यहां से एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा नकदी स्वरूपनगर व जनरलगंज स्थित आफिस से बरामद हुई है। पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं।

 नोटबंदी के 14 माह बीतने के बाद मिले इतनी बड़ी रकम

नोटबंदी के 14 माह बीतने के बाद भी पुराने नोट का निस्तारण न करने के कारणों व इतनी बड़ी रकम कहां खपाने की तैयारी थी, इसको लेकर देर रात तक पुलिस पूछताछ कर रही है। आयकर टीम भी पकड़े गए लोगों से पूछताछ व बरामद रकम की गिनती करने में जुटी है। पकड़े गए लोगों में स्वरूप नगर के रहने वाले नामी बिल्डर व कपड़ा कारोबारी का लड़का है। दूसरा शिक्षक होने के साथ बिल्डर भी है।इनकी निशानदेही पर ही अस्सी फिट रोड स्थित होटल गगन प्लाजा के 101,201 नंबर कमरों से वाराणसी का संत कुमार, संजय सिंह, अमरावती महाराष्ट्र का अनिल और सहारनपुर का विजय प्रकाश और ओमप्रकाश दायमा पकड़े गए हैं।

 इतनी बड़ी रकम शहर में, किसी को भनक तक नहीं

-जहां पुराने नोट दस से अधिक होने पर सरकार सजा व गिरफ्तारी की बात कह रही है, वहीं शहर में पुराने नोटों की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी के बाद पूरे पुलिस-प्रशासन के साथ आयकर विभाग सकते में है। इस बरामदगी के बाद आयकर टीम ने शहर के अन्य कई लोगों पर अपनी नजर गड़ा दी है।

पांच गुना टैक्स के साथ जाना होगा जेल

-पुरानी करेंसी रखने पर जेल जाने के साथ आरोपियों को बरामद रकम पर पांच गुना आयकर देना होगा। ऐसा न करने पर आयकर की रिकवरी उनकी चल-अचल संपत्ति से की जाएगी।

-वहीं इसी मामले में अधिकारी ने बताया की ‘पुराने नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

-शहर में पकड़े गए लोगों के अन्य प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। रकम की गिनती चल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com