April 26, 2024

आप मुद्दे पर भाजपा के दो सिन्हा फिर खिलाफ, क्या पार्टी की तरफ से होगा कोई एक्शन?

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने इस फैसले को ‘तुगलकशाही’ करार दिया है। यशवंत सिन्हा ने पहले भी केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला बोला था। इससे पहले सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से कर दी थी।

आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। इस मामले में न कोई सुनवाई हुई न ही हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार किया गया। यह एक प्रकार से तुगलकशाही का सबसे बदतर आदेश है।

दूसरी ओर, शत्रुध्न सिन्हा भी इस फैसले के खिलाफ हो गए हैं और पार्टी की लाइन के खिलाफ जाते हुए आप पार्टी का समर्थन किया है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ” ‘आप’ आए, ‘आप’ छाए, ‘आप’ ही ‘आप’ चर्चा में विछाए. घर-घर में, हर खबर में तो किस बात की फिकर ‘आप’ को? हितों की राजनीति ज्यादा नहीं चलती।  चिंता मत करिए, खुश रहिए!” उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि उम्मीद है और प्रार्थना करते हैं कि आपको जल्द ही न्याय मिलेगा।  ‘आप’ की टीम और खासकर ‘आप’ को बहुत बहुत बधाई।’

बता दें कि राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की चुनाव आयोग की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। सोमवार को हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी। ऐसे में अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली तो इन 20 सीटों पर दोबारा चुनाव होना तय है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com