April 20, 2024

राहुल ही होंगे पीएम पद के उम्मीदवार, लेकिन यह नतीजों पर निर्भर: अहमद पटेल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने पर खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था। प्रधानमंत्री पद को लेकर राहुल के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्षी पार्टियों ने उन्हें घेरने के लिए नया हथियार ढूंढ लिया।

इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने गुरुवार को साफतौर पर कह दिया है कि अगले आम चुनावों के लिए राहुल गांधी उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि, पटेल ने यह भी कहा कि राहुल की उम्मीदवारी इस बात पर निर्भर करेगी कि किसे कितने वोट मिले हैं।

पटेल से जब पूछा गया कि वह कांग्रेस प्रमुख की इस टिप्पणी को किस तरह से देखते हैं कि अगर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के लिए तैयार हैं। इस सवाल पर पटेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही कुछ कह चुके हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन कितनी सीटें जीतता है। उन्होंने अपनी ओर से साफ किया कि उनके उम्मीदवार राहुल गांधी हैं। गौरतलब है कि राहुल के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करते, इसीलिए उन्होंने खुद को पीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया।

पीएम मोदी ने तो राहुल गांधी की तुलना एक गुंडे से करते हुए यहां तक कह दिया था कि गांव के लोग पानी की लाइन में घंटों खड़े रहते हैं। आखिर में एक गुंडा आता है और वह सबको दरकिनार कर खुद पानी लेकर चला जाता है। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘…बाकी कतार को जो होगा सो होगा। बाकी गठबंधन का जो होगा, सो होगा। सीनियर नेता पड़े हैं, तो पड़े हैं। उसने आकर अपनी बाल्टी रख दी कि मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। आप मुझे बताएं कि इस प्रकार से स्वयं को पीएम घोषित करना इस बात का सबूत नहीं है कि क्या उनका अहंकार सातवें आसमान पर है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com