April 19, 2024

एयर एशिया ने पेश किए तीन शानदार ऑफर, देश और विदेश में सस्ते हवाई सफर का मौका

निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी एयर एशिया ने तीन नए ऑफर्स की घोषणा की है। पहले ऑफर में कंपनी चेन्नई, रांची, इंदौर, गुवाहाटी,भुवनेश्वर आदि रूट्स के लिए 1399 रुपये में टिकट पेश कर रही है। दूसरे ऑफर के तहत कंपनी ने चुनिंदा रूट्स के लिए 1699 रुपये में डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू की हैं। वहीं, तीसरे ऑफर के तहत कंपनी कुआलालंपुर, बैंकॉक, बाली, सिंगापुर आदि के लिए 2999 रुपये में टिकट दे रही है।

क्या है 1399 रुपये का ऑफर: एयर एशिया के 1399 रुपये की टिकट में भुवनेश्वर से कोलकता, रांची से कोलकता, कोच्चि से बेंगलुरू, कोलकता से भुवनेश्वर, गुवाहाटी से इंफाल, हैदराबाद से बेंगलुरू, इंफाल से गुवाहाटी, बेंगलुरू से कोच्चि, बेंगलुरू से हैदराबाद, बेंगलुरू से चेन्नई और चेन्नई से बेंगलुरू तक के लिए टिकट बुक कराया जा सकता है। वहीं इसके तहत अन्य ऑफर्स कंपनी की वेबसाइट से देखे जा सकते हैं। इसके लिए 15 अप्रैल तक टिकट बुक की जा सकती है। वहीं, इन टिकिटों पर 30 सितंबर, 2018 तक सफर किया जा सकता है।

1699 रुपये में शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट: कंपनी ने कोलकता से विशाखापटनम, गुवाहाटी, इंफाल और पुणे तक के लिए 1699 रुपये में डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी है। इसके तहत 15 अप्रैल तक टिकट बुक की जा सकती है। यह फ्लाइट्स 11 मई, 2018 से शुरू की जाएंगी। 1699 रुपये में गुवाहाटी से कोलकता, इंफाल से कोलकता और विशाखापटनम से कोलकता तक के लिए टिकट उपलब्ध है।

एयर एशिया का हेलो समर ऑफर: कंपनी के हेलो समर ऑफर के तहत कंपनी 2999 रुपये में कुआलालंपुर, बैंकॉक, बाली, सिंगापुर, फुकेट, ऑकलैंड, मैलबॉर्न, आदि रूट्स के लिए उपलब्ध है। इसके तहत 15 अप्रैल, 2018 तक टिकट बुक की जा सकती है। वहीं, यात्रा 30 सितंबर, 2018 तक की जा सकती है। इसके अन्य रूट्स के बारे में एयरलाइन की वेबासइट से देखा जा सकता है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com