March 28, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ट्रेन लेट हुई तो अलीगढ़ सांसद बोले, राजधानी रोको 10 मिनट में वैशाली यहां चाहिए

विपक्ष में रहते हुए वीआईपी ट्रीटमेंट की मुखालफत करने वाले सत्ता में आते ही खास ट्रीटमेंट चाहते हैं। ऐसा ही कुछ अंदाज अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का नजर आया। उन्होंने ट्रेन लेट होने पर रेलवे अधिकारी को निर्देशित किया और राजधानी समेत सभी प्रमुख ट्रेनों को रोककर वैशाली एक्सप्रेस को 10 मिनट के अंदर स्टेशन पर लाने की बात कही। उस ट्रेन से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय अलीगढ़ आ रहे थे। सांसद की बातचीत का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सांसद सतीश गौतम एक वीडियो में रेलवे अधिकारी को मोबाइल पर कथित तौर पर निर्देश देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से पांच घण्टे देरी से चल रही थी। इसी ट्रेन से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय अलीगढ़ आ रहे थे। ट्रेन को सुबह 4:15 बजे स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन ट्रेन को सुबह 7:45 बजे मडराक रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। मडराक रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन डेढ़ घन्टे तक खड़ी रही क्योंकि राजधानी समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों को पास किया जाना था।

ट्रेन लेट की जानकारी होने पर संसद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और फ़ोन कर किसी रेलवे अधिकारी को निर्देशित करने लगे। वीडियो में सांसद गौतम कह रहे हैं कि वैशाली एक्सप्रेस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह 10 मिनट में वैशाली एक्सप्रेस अलीगढ़ स्टेशन पर आ जानी चाहिए। जरूरत हो तो सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोक दो।

बोले सांसद

मेरे द्वारा किसी भी रेलवे अधिकारी को नहीं धमकाया गया है। जो वीडियो वायरल हुई है वह वन वे है, उससे यह नहीं पता चल पा रहा है कि मैं फोन पर किससे बात कर रहा हूं। जिस अफसर को धमकाने की बात कही जा रही है उसी से पूछा जाए तो सारी बात स्पष्ट हो जाएगी।

बोले रेलवे अधिकारी

सांसद सतीश गौतम ने वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के सम्बंध में किसी भी रेलवे अधिकारी या कर्मचारी से बात नहीं की है। अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक ने भी सांसद से वार्ता से इनकार किया है।

अमित मालवीय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com