April 19, 2024

चुनाव नहीं लडूंगा, मोदी-योगी के लिए आक्रामक प्रचार करूंगा:अमर सिंह

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को साफ किया कि वह चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। बतौर निर्दलीय सांसद उनका कार्यकाल अभी चार साल बचा है।

लोकसभा चुनाव में वह पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आक्रामक प्रचार करेंगे। सपा-बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा, वह बुआ-बबुआ की जोड़ी का समर्थन नहीं करेंगे।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के  प्रमुख व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश के बाद अमर सिंह के वहां से लड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। मगर, उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट करके इन अटकलों पर विराम लगा दिया।

ट्वीट में लिखी ये बातें

उन्होंने ट्वीट में कहा- वह राज्यसभा में निर्दलीय सांसद हैं। अभी चार साल का कार्यकाल बाकी है। ऐसे में वह अपना कार्यकाल छोड़कर चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि मोदी व योगी के लिए प्रचार करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com