April 16, 2024

उत्तर प्रदेश: लोक सेवा आयोग के एक और सदस्य रिटायर, बचे सिर्फ तीन

लोक सेवा आयोग के एक और सदस्य लोरिक यादव भी मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। जून से अब तक पांच सदस्य सेवानिवृत हो चुके हैं। अब आयोग में आठ के स्थान पर सिर्फ तीन सदस्य ही बचे हैं।

इन तीन में भी एक सदस्य डीसी मिश्र इसी महीने की 31 तारीख को सेवानिवृत हो जाएंगे तो बतौर सदस्य सिर्फ प्रो. डीपी द्विवेदी और डॉ. जयराम प्रसाद वैध ही बचेंगे। शासन ने सदस्य के सात पदों के लिए अप्रैल में चयन प्रक्रिया शुरू की थी। पहली बार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसलिए माना जा रहा था कि सदस्यों के सेवानिवृत होने से पूर्व ही चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी लेकिन तीन माह से अधिक हो गए अभी तक सदस्यों का चयन नहीं किया जा सका है।

बता दें कि आयोग में आठ सदस्य होते हैं। आयोग के नियमों के मुताबिक सदस्य का कार्यकाल छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु, इनमें से जो पहले हो, तक के लिए होता है। सपा शासनकाल में नियुक्त तीन सदस्यों डॉ. सुनील जैन, सैयद फरमान अली और मेजर संजय यादव छह साल कार्यकाल पूरा कर 15 जून 2018 को सेवानिवृत हो गए थे। अनिल गुप्ता का कार्यकाल भी बीस जून 2018 को पूरा हो गया था। सदस्यों की कमी से आयोग में इंटरव्यू सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पीसीएस मेन्स 2016 का परिणाम घोषित होने से पूर्व अगर शासन स्तर से सदस्यों की तैनाती नहीं होती परेशानी बढ़ सकती है।

परीक्षा नियंत्रक छुट्टी पर 15 दिन परिणाम नहीं

आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार अस्वस्थ होने के कारण 15 दिन की छुट्टी पर चली गई हैं। इसलिए 15 दिन तक पीसीएस मेन्स 2016 सहित कोई अन्य बड़ा परिणाम घोषित नहीं हो सकेगा। परीक्षा तैयार कर उसे आयोग की बैठक में प्रस्तुत करने का जिम्मा परीक्षा नियंत्रक के पास ही होता है। इसलिए अब पीसीएस मेन्स 2016 का परिणाम 15 दिन बाद ही घोषित होने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com