March 29, 2024

8678 अभ्यर्थियों को मिला सिपाही बनने का एक और मौका, इस दिन होगी दस्तावेजों की जांच और मेडिकल

आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2013 को लेकर न्यायालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 8678 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए 28 अगस्त से बुलाया है। पूर्व में जिनके दस्तावेजों का सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण हो गया है, उन्हें दोबारा नहीं आना होगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार मई को याचिकाकर्ताओं को राहत देते हुए 41,610 पदों के लिए हुई भर्ती प्रक्रिया में शेष रह गए पदों को क्षैतिज आरक्षण के जरिए भरने के निर्देश दिए थे। उक्त भर्ती में लगभग ढाई हजार पद खाली रह गए थे। 

इन पदों पर भर्ती के लिए 2013 भर्ती के 8678 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इनमें 3837 अभ्यर्थी सामान्य, 3562 पिछड़ा वर्ग, 1180 अनुसूचित जाति और 99 अनुसूचित जनजाति के हैं। जिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, उनके लिए कटऑफ मार्क्स भी तय किए गए हैं।

अनारक्षित वर्ग के लिए 313.616, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 169.7867, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 167.2336 और पुलिस आरक्षी के लिए महिलाओं के लिए 165.957 अंक निर्धारित किए गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 303.4033, अनुसूचित जाति के लिए 280.4246 और अनुसूचित जनजाति के लिए 238.2972 अंक निर्धारित किए गए हैं।

इन शहरों में होगा सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा
भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के सभी जोनल मुख्यालयों पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी। इनमें लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, आगरा और मेरठ शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 18 अगस्त को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। भर्ती बोर्ड के अपर सचिव ने कहा है कि चिकित्सा परीक्षा में शारीरिक मानक परीक्षण भी शामिल है। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com