April 25, 2024

LoC पर पाकिस्तान को जवाब देने की सैन्य कमांडरों को पूरी छूट, अब तक मारे गए 20 पाक रेंजर

सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले तीन से चार महीने में वहां कई बार ऐक्शन लिया गया, इनमें कुछ कार्रवाई 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक जैसी थी। बहरहाल, इस बार सेना सीमा पार जाकर ऐक्शन लेने का काम खामोशी से कर रही है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि हमारी कार्रवाई एलओसी पर हो रही है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी यही कहा गया था कि हमने एलओसी पर कार्रवाई की है, जबकि दुनिया भर में यह माना गया कि कार्रवाई एलओसी के पार जाकर की गई है।

आर्मी चीफ कह चुके हैं कि हमें जितना नुकसान हो रहा है, दुश्मन देश को उससे तीन से चार गुना ज्यादा नुकसान हो रहा है। सुंजवान अटैक के बाद रक्षा मंत्री ने भी कहा था कि पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। सैन्य सूत्रों का कहना है कि पिछले चार महीनों के दौरान सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर सघन कार्रवाई की है और कम से कम 10 बड़े ऐक्शन लिए गए, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। सेना के सूत्रों का कहना है कि हम आतंकवादी साजिश करने वालों के खिलाफ अपनी तरफ से पहल कर सक्रिय कार्रवाई कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इन कार्रवाई में दुश्मन के कम से कम 20 सैनिक मारे गए हैं और कई चौकियों को उड़ा दिया गया है। इसके बाद पाकिस्तान में सीमावर्ती चौकियों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा वाले इलाकों में कमांडरों का दौरा बढ़ गया है। इस तरह की कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही जारी थी। पिछले साल सीमा पार 138 सैनिकों के मारे जाने की सूचना मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, अब हमने सघन अभियान के तहत एक तरह से गुरिल्ला ऑपरेशन छेड़ रखा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना रणनीतिक रूप से दबाव में रहे। वह सिर्फ जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में हो। कमांडर्स को पूरी आजादी दी जा रही है। ऑपरेशन पहले से प्लान किए जा रहे हैं और कई बार औचक कदम उठाए जा रहे हैं। हमारे इसी रुख से बौखला कर वहां बड़े आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com