April 26, 2024

आखिरी फेज में है सेना का ऑपरेशन ऑलआउट,कश्मीर में 90% तक पत्थरबाजी कम हुई

कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना अब दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के अंतिम गढ़ को तबाह करने में जुटी है। यहां शोपियां जिला आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। यहां आतंकियों की गतिविधियां खुलेआम देखी जा सकती हैं। सेना यहां नए कैंप स्थापित कर रही है। सीआरपीएफ बटालियन भी तैनात की गई है।

5 साल में मारे गए आतंकी

 

साल आतंकी
2012-13 157

 

2013-14 57

 

2014-15 94

 

2015-16

 

157
2017 190

साथ ही कश्मीर में 90% तक पत्थरबाजी कम हुई है। पत्थरबाजी में कमी लाने में एनआईए के छापे के अलावा नोटबंदी और आतंकी कमांडरों के खिलाफ कार्रवाई ने भी मदद की है। पिछले साल 1 दिन में 40-50 ऐसी घटनाएं होना आम था, लेकिन अब इन घटनाओं में 90% की कमी आई है।

 

ये भी जानें

 

– पिछले 22 महीने में 10 आतंकियों ने ही कश्मीर में सरेंडर किया है।
– 5000 के करीब आतंकी पाक के कब्जे वाले कश्मीर में रुके हुए हैं।
– 1100 आतंकियों के परिवार वालों ने उनसे घर लौटने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com