March 29, 2024

सलाखों के पीछे ही गुजरेगी आसाराम की बाकी जिंदगी, रेप केस में उम्रकैद

कथावाचक आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराया है. उन्हें उम्रकैद की सजा मिली है. साल 2013 में आसाराम के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली एक लड़की ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था. इस मामले में आसाराम के साथ ही उसकी राजदार शिल्पी और शरतचंद्र भी दोषी ठहराए गए हैं, इन्हें 20-20 साल की सजा मिली है. वहीं, प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है.

Live Updates:-

– आसाराम को मिली उम्रकैद की सजा. शेष दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा मिली है.

– जज ने टाइप हुआ फैसला पढ़ना शुरू किया.

– टाइप हो चुका है फैसला, कुछ पल में सजा का एलान.

– फैसला टाइप होना शुरू हुआ, कुछ ही मिनटों में हो सकता है सजा का ऐलान.

– किसी भी वक्त सुनाई जा सकती है सजा. आसाराम ने अभी तक लंच नहीं किया.

– जोधपुर जेल में बने कोर्ट में रेप केस में आसाराम सहित तीनों आरोपियों की सजा पर बहस पूरी. थोड़ी देर में सजा का ऐलान.

– आसाराम की तरफ से 14 वकीलों की फौज कोर्ट में बहस कर रही है.

– पीड़िता ने मुआवजे के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

– उम्र का हवाला देकर आसाराम के वकीलों ने कम सजा की मांग की है.

– कोर्ट में आसाराम सहित तीनों आरोपियों की सजा पर बहस जारी.

– पीड़िता के पिता ने कहा- आसाराम दोषी करार दिए गए. हमें इंसाफ मिला है. इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं.

– आसाराम आश्रम की प्रवक्ता नीलम दूबे ने कहा- हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. फैसला पढ़कर आगे का कदम उठाएंगे.

 – आसाराम का प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश बरी किए गए.

– नाबालिग लड़की से रेप केस में आसाराम, शिल्पी और शरतचंद्र दोषी करार.

– जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से जेल के बाहर रखी जा रही है नजर.

– यूपी के शाहजहांपुर में, जहां की पीड़िता है, वहां भी सुरक्षा के मजबूत इंतजाम हैं. पुलिस के आलाधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं.

– फैसले से पहले बैरक में 15 मिनट तक पूजा करता रहा आसाराम.

– जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने फैसला लिखना शुरू किया. आसाराम अपने वकीलों के साथ मौजूद.

– आसाराम ने चिट्ठी लिखकर अपने भक्तों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

– आसाराम केस में गवाह महेंद्र चावला ने कहा, मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. आसाराम को जरूर सजा मिलेगी. ऐसे रेपिस्ट को फांसी पर लटका देनी चाहिए. मेरी जान को खतरा है. मुझे अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है.

– यौन शोषण केस में सह आरोपी शिवा, शरतचंद और शिल्पी भी जेल में बने कोर्ट पहुंचे.

– जोधपुर सेंट्रल जेल में बने कोर्ट पहुंचे जज मधुसूदन शर्मा. कुछ देर में फैसले का ऐलान.

–  यूपी के वाराणसी और मध्य प्रदेश के भोपाल सहित देश भर में आसाराम की रिहाई के लिए प्रार्थना पर बैठे भक्त.

– फूलों की माला के साथ आसाराम का एक समर्थक जोधपुर सेंट्रल जेल के पास हिरासत में लिया गया.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com