April 20, 2024

पाकिस्तान के बहुचर्चित रेप और हत्या मामले में हत्यारा गिरफ्तार,1150 लोगों के डीएनए की हुई जांच

लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर शहर में हुए सात साल की लड़की के बलात्कार एवं हत्या के बहुचर्चित मामले में मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पीड़ित लड़की का पड़ोसी था और उसके डीएनए का मिलान पीड़ित के शरीर पर मिले नमूने से हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने बताया कि पुलिस ने इमरान अली को गिरफ्तार किया है जो सीरियल किलर है और उसने ही नाबालिग बच्ची का बलात्कार कर उसका कत्ल किया था। उन्होंने बताया कि मुल्जिम के डीएनए और पोलीग्राफ टेस्ट का मिलान हो गया है। उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है ताकि उसे सार्वजनिक तौर पर फांसी दी जा जा सके।

शैतान को लगे सार्वजनिक फांसी
शहबाज ने कहा, ‘समूचे मुल्क की तरह ही मैं भी इस हिमायत में हूं कि इस शैतान को सार्वजनिक तौर पर फांसी दी जाए लेकिन हमें देखना होगा कि इस बाबत कानून में क्या बदलाव किए जा सकते हैं। मैंने मुख्य न्यायाधीश से मामले को जल्द से जल्द निपटाने की गुजारिश की है ताकि यह सीरियल किलर अपने अंजाम तक पहुंच सके।’

डीएनए से मिला आरोपी
पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि लड़की के पड़ोसी संदिग्ध अली (23) ने जांच टीम के सामने इकबाल-ए-जुर्म कर लिया है। जियो न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुये कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी अली का डीएनए सैंपल लड़की के शरीर पर मिले नमूनों से मिल रहा है। उसने कहा कि आरोपी का डीएनए उन सात लड़कियों के शरीर पर मिले नमूनों से भी मिल रहा है जिनके साथ पूर्व में ज्यादती हुई और उसके बाद उनकी हत्या की गयी।

1000 से ज्यादा लोगों का DNA टेस्ट
पुलिस ने इस वारदात के बाद 14 दिनों में 1,150 लोगों के डीएनए की जांच की गई। सुप्रीम कोर्ट ने दोषी को पकड़ने के लिये पुलिस महानिरीक्षक को 72 घंटे की समयसीमा दी थी। घटना के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। पुलिस ने तय कर लिया था कि ज़ैनब के घर के ढाई किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 20 से 45 साल के सभी पुरुषों की डीएनए जांच की जाएगी। इमरान का डीएनए 100 फीसदी मैच हुआ है। इसके अलावा इमरान का डीएनए उन सभी घटनाओं में मैच हुआ जो पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में हुई थीं।

पड़ोसी बना हैवान
सूत्रों के अनुसार अली पीड़ित जैनब के परिवार वालों से घुलामिला हुआ था और अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था। उन्होंने कहा कि अली को दो हफ्ते से ज्यादा समय पहले हिरासत में लिया गया था, लेकिन लड़की के परिवार ने जब कहा कि वह दोषी नहीं हो सकता तो उसे छोड़ दिया गया। पंजाब सरकार के प्रवक्ता मलिक अहमद ने कहा कि अली को पंजाब के पाकपाटन जिले से गिरफ्तार किया गया था।

कचरे में मिला था बच्ची का शव
5 जनवरी को लड़की कसूर में अपने घर के पास से ट्यूशन जाते वक्त लापता हो गयी थी। उसके माता-पिता उमरा करने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे और वह अपनी एक रिश्तेदार के साथ रह रही थी। अपहरण के बाद एक सीसीटीवी फुटेज में वह पीरोवाला रोड के पास एक अजनबी के साथ जाती दिखाई दी। इसके बाद नौ जनवरी को शाहबाज खान रोड के पास कचरे के एक ढेर से उसका शव बरामद किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई।

रोज होगी सुनवाई
पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि इस रेप केस में बहुत तेजी से इंसाफ हो, इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। इसके अलावा जिन बच्चियों के साथ पहले भी रेप और मर्डर हुआ था, उनके मां-पिता से भी मुलाकात की जाएगी। एक कमेटी बनाकर केस की सुनवाई रोज़ाना करवाने की कोशिश की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com