April 19, 2024

पश्चिम बंगाल में तूफान का कहर, 98 किमी की रफ्तार से चली हवा ने ली 12 की जान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आंधी और तूफान ने कहर बरपाया है। मंगलवार शाम अचानक आए इस तूफान के चलते 12 लोगों की मौत हो गई वहीं संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। खबरों के अनुसार तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 98 किमी प्रति घंटा थी जिसके चलते कई पेड़ धराशायी हो गए वहीं कई जगहों पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि मौसम में इस बदलाव के चलते जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मंगलवार को भी शाम 7.30 बजे तेज हवाओं ने शहर में प्रवेश किया जिनकी रफ्तार 98 किमी प्रति घंटा थी।

प्रकृति के कहर के शिकार हुए कोलकाता के लोगों के अनुसार पिछले 72 सालों में शहर ने ऐसा तूफान नहीं देखा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com