April 26, 2024

यहां की वोटर लिस्ट में आज भी दर्ज है अटल जी का नाम, ये है बूथ संख्या

अटलजी का लखनऊ से ऐसा लगाव रहा कि कई  सालों से यहां निवास न करने के बावजूद उनका नाम  मतदाता सूचियों में हमेशा  बना रहा। लाप्लास में आवंटित सरकारी आवास में रहने के कारण लंबे समय तक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम पूर्वी विधानसभा की वोटर लिस्ट में रहा।

उनका मतदान केंद्र लीला सिनेमा के समीप स्थित विशन नारायण इंटर कॉलेज रहा, जहां उन्होंने वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान में भी हिस्सेदारी की थी। लाप्लास स्थित आवास छोड़ने के बाद अटलजी का पता ओसीआर बिल्डिंग में दर्ज होने से उनका नाम मध्य विधानसभा की वोटर लिस्ट में नगर निगम मुख्यालय में बनने वाले मतदान केंद्र की बूथ संख्या 239 में क्रमांक 138 पर अटल बिहारी बाजपेयी पुत्र कृष्ण बिहारी बाजपेयी दर्ज हुआ।

यह वर्ष 2018 में पुन:निरीक्षण बाद प्रकाशित मतदाता सूची तक कायम है।अटलजी का  नाम राजधानी में निकाय चुनाव के लिए अलग से तैयार होने वाली नगर निगम निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) में भी रहा। हालांकि यहां उनके निवास स्थान का पता और मतदान केंद्र बदले रहे।

वर्ष 2017 की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री अटल का नाम क्रम संख्या 1054 पर मकान नंबर 92/95-1 सुदामापुरी गौतमबुद्ध मार्ग पर अटल बिहारी बाजपेयी पुत्र कृष्ण बिहारी बाजपेयी, मतदान केंद्र 269 उपश्रमायुक्त एपीसेन रोड बूथ संख्या 1072 दर्ज है। हालांकि नगर निगम से जुड़े जानकार बताते हैं कि हमेशा शहर से बाहर होने के कारण अटलजी ने कभी निकाय चुनाव के मतदान में हिस्सेदारी नहीं की।  

2004 में अंतिम बार कलेक्ट्रेट पहुंचे थे अटल

भाजपा के गठन के बाद अटलजी लखनऊ संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार लोकसभा चुनाव में हिस्सेदारी को नामांकन पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कोर्ट कक्ष संख्या 19 पहुंचे थे। इससे पहले भी उन्होंने लखनऊ से लोकसभा चुनाव में हिस्सेदारी को नामांकन किया, लेकिन तब पर्चा जनसंघ या बतौर निर्दलीय किया।

अटलजी ने लखनऊ सीट के लिए 91 में कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल किया। पांच साल सांसद रहने के बाद वर्ष 1996, 1998 और 1999 में हुए मध्यावधि चुनाव में भी उन्होंने बतौर भाजपा प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 19 में पर्चा दाखिल किया।

अंतिम बार अप्रैल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ संसदीय सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी अटलजी नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे। जानकार बताते हैं कि तात्कालिक डीएम आराधना शुक्ला के समक्ष अटलजी ने नामांकन पर्चा दो सेट में दाखिल किया।

लालजी टंडन, शिवकुमार इत्यादि संग पहुंचे अटलजी के लिए बतौर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के तहत प्रशासन ने एडीएम ट्रांस गोमती के कार्यालय कक्ष को सुरक्षित जोन में तब्दील कर नामांकन से पहले बैठाने व सुस्ताने की व्यवस्था की थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com