April 25, 2024

अयोध्या मामला नहीं सुलझा तो देश सीरिया बन जाएगा – श्री श्री रविशंकर

राम मंदिर विवाद को आपसी बातचीत से हल करने की कोशिशों में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश सीरिया में बदल जाएगा। श्री श्री ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में सभी पक्षों से अपील की कि इस देश के भविष्य को ऐसे चंद लोग जो संघर्ष को ही अपना अस्तित्व समझते हैं, उनके हवाले मत कीजिए।

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, ‘भारत में शांति रहने दीजिए। हमारे देश को सीरिया जैसा नहीं बनना चाहिए। ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा।’ उधर, एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा, ‘यह मामला नहीं सुलझा तो देश सीरिया बन जाएगा। अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है और उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़कर मिसाल पेश करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि फैसला अदालत से आया तो भी कोई भी पक्ष राजी नहीं होगा। अगर फैसला अदालत से होगा तो किसी एक पक्ष को हार माननी पड़ेगी। ऐसे में हारा हुआ पक्ष फिलहाल तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा जो समाज के लिए अच्छा नहीं होगा।’ उन्होंने इस विवाद के अदालत से बाहर समाधान पर जोर दिया।

बता दें, पिछले दिनों वाराणसी में श्री श्री ने कहा था कि देश के 100 करोड़ लोगों की भावना और उनका सम्मान अयोध्या में कुछ एकड़ के जमीन के टुकड़े से कहीं ज्यादा बड़े हैं। ऐसे में इस सम्मान के संरक्षण के लिए आपसी सौहार्द्र कायम करना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मंदिर का निर्माण हो सके तो इससे संघर्ष के सभी कारण हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे। अपने भाषण में महाभारत का जिक्र करते हुए रविशंकर ने कहा कि कुछ लोग यह कहते हैं कि वह मंदिर निर्माण के लिए एक इंच भी भूमि नहीं देंगे। मैं यह कहना चाहता हूं कि दुर्योधन मत बनो, यह सब नासमझी की बात है।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com