April 19, 2024

घर बैठे ले सकेंगे 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ

नई दिल्ली । ‘उमंग’ ऐप से आप अब गैस बुक कराना या पैन कार्ड बनवाना या फिर पासपोर्ट बनवाने जैसे लगभग 200 सरकारी काम घर बैठे कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को वैश्विक साइबर स्पेस सम्मेलन में उमंग ऐप के नये अवतार में लॉच किया है। इस ऐप के जरिये आप 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) सरकार का एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये वह एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ आप तक पहुंचा रही है। बता दें कि जल्द ही इनकम टैक्स विभाग भी इस ऐप से जुड़ा है। सरकार की कोशिश है इस ऐप के जरिये अलग-अलग सरकारी सेवाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है।

इस ऐप से आप क्या-क्या काम कर सकते हैं :- 

  • आधार कार्ड
  • गैस बुकिंग
  • पासपोर्ट सेवा
  • पीएफ
  • नेशनल पेमेंट सिस्टम
  • परिवहन सेवा
  • शिक्षा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

इन सुविधाओं के अलावा भी बहुत सी अन्य योजनाएं भी उमंग ऐप के माध्यम से मिलेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com