April 27, 2024

बिटकॉइन के खिलाफ बैंकों का बड़ा एक्शन प्लान, सील किए बिटकॉइन एक्सचेंजों के संदिग्ध खाते

एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक जैसे टॉप लेंडर्स ने भारत में कुछ बड़े बिटकॉइन एक्सचेंजों के अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए हैं। मामले की जानकारी देने वाले तीन लोगों ने बताया कि इन बैंकों को शक है कि इनके जरिए संदिग्ध ट्रांजैक्शन हो रहे थे। इन बैंकों ने इन एक्सचेंजों के प्रमोटरों से उनकी उधारी पर अतिरिक्त जमानत (कोलैटरल) भी मांगी है। इनके जो कुछ अकाउंट्स अब भी चालू छोड़े गए हैं, उनसे कैश विदड्रॉल की लिमिट तय कर दी गई है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया, ‘पिछले महीने से बैंकों ने 1:1 के अनुपात में अतिरिक्त कोलैटरल मांगना शुरू कर दिया है।’ दूसरे व्यक्ति ने बताया कि ये बैंक टॉप बिटकॉइन एक्सचेंजों के करंट अकाउंट्स की जांच कर रहे हैं। वहीं चार अन्य लोगों ने बताया कि जेबपे, यूनोकॉइन, कॉइनसिक्योर और BtcxIndia सहित टॉप 10 बिटकॉइन एक्सचेंजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। यूनोकॉइन के प्रमोटर सात्विक विश्वनाथ ने कहा, ‘जिन कदमों का जिक्र आपने किया है, उनके बारे में बैंकों ने कंपनी या प्रमोटरों से संपर्क नहीं किया है।’

जेबपे, कॉइनसिक्योर और BtcxIndia को ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब नहीं मिले। एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कमेंट के अनुरोध के साथ भेजे गए ईमेल के जवाब नहीं दिए। बिटकॉइंस डिजिटल करेंसी होती हैं, जिनका इस्तेमाल बिना किसी इंटरमीडियरी के प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की खरीदारी में किया जा सकता है। लोग निवेश के लिए भी बिटकॉइंस खरीदते हैं। इन पर कुछ देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com