March 28, 2024

लालू यादव के बाद अब उनके परिवार से मिले ये भाजपा सांसद

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने चारा घोटाले के चौथे मामले में भी दोषी करार दिए गए लालू यादव से मुलाकात की और फिर उनके घर जाकर उनके परिवार के प्रति भी अपनी सहानुभूति जताई। अब उन्होंने लालू की कानूनी मामलों में मदद कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिबल और राम जेठमलानी जैसे वकीलों का आभार व्यक्त किया है और उन्हें लालू को ‘न्याय’ दिलाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

सोमवार सुबह शत्रुघ्न ने एक के बाद एक कुछ ट्वीट्स किए। इनमें दो ट्वीट्स में उन्होंने लालू के दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के ट्वीट्स का जवाब दिया। तेजस्वी ने लिखा था, ‘असली बिहारी बाबू और सिनेमा जगत के सितारे हमारे साथ सहानुभूति जताने घर आए। वह लालू जी के खिलाफ की जा रही बदले की राजनीति से हैरान हैं। वह हमेशा असली और ईमानदार दोस्तों के साथ खड़े रहे हैं।’

इसके जवाब में शत्रुघ्न ने लिखा, ‘प्रिय तेजस्वी, लालू जी से मुलाकात के तुरंत बाद आप लोगों के साथ अच्छी शाम बिताई। मैं दुआ करता हूं कि आपके परिवार को हाई कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द न्याय मिले।’

इसके साथ ही उन्होंने लालू और उनके परिवार की कानूनी मामलों में मदद कर रहे कांग्रेसी नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिबल के अलावा राम जेठमलानी और गोपाल सुब्रमण्यम का आभार जताया। शत्रुघ्न ने लिखा, ‘मैं लालू जी के साथ चट्टान की तरह खड़े नामी वकीलों अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिबल, राम जेठमलानी और गोपाल सुब्रमण्यम का आभार जताता हूं जिन्होंने ऐसे समय आकर उनकी मदद की, जब इसकी सख्त जरूरत थी।’

इससे पहले लालू से मुलाकात के बाद सिन्हा ने कहा, ‘लालू प्रसाद जमीन से जुड़े नेता हैं। हम लोग परिवार जैसे हैं और उनका हालचाल जानने के लिए लालूजी से मिलने आए थे। मुझे देखकर खुशी हुई कि उनका (लालू) आत्मविश्वास मजबूत है।’ सिन्हा ने आगे कहा कि कुछ लोग उन्हें एम्स में भर्ती कराने की मांग कर रहे हैं। अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एम्स ले जाया जा सकता है।

लालू से मुलाकात के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और एसपी के पूर्व सांसद किरणमय नंदा भी थे। ऐसे में इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com