April 24, 2024

राहुल गांधी की राजनीति की शैली अलोकतांत्रिक, बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में बोले अमित शाह

बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन शुक्रवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के दौरान राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। दिल्ली में बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति की शैली अलोकतांत्रिक है, इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के दौरान ऐसी अड़चनें पैदा की गईं। पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि राफेल डील के मेन पॉइंट्स के बारे में बताया जा चुका है और आगे भी बताएंगे, लेकिन हर एक कंपोनंट को लेकर चर्चा करना देशहित में कितना उचित होगा? गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए।

आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले हुई इस अहम बैठक में वह भी शामिल हुए। पार्टी की यह मीटिंग ऐसे समय में हुई है जब संसद में बजट सत्र के दौरान सरकार को विपक्ष का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। राफेल डील के अलावा रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस हमलावर है।

इस बीच, राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस मसले पर लोकसभा में बोलने के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन को लिखित नोटिस दिया है। उधर, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के विवादित फेसबुक पोस्ट पर उनके खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में BJP ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए सटीक रणनीति तैयार की है।

दरअसल, राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर है और पार्टी ने इस डील में घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार जिस तरह से विमानों की कीमतों पर चुप्पी साधे हुए है, उससे संदेह गहरा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सौदे में घोटाले की आशंका जताते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

हालांकि एक दिन पहले संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर वह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता कर रहे हैं। जेटली ने राहुल को पूर्व रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी से सीखने की नसीहत भी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com