April 25, 2024

अमित शाह ने मांगा जयराम के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड, लागू होगा ये फॉर्मूला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल में कुशलतापूर्वक सरकार चलाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर की पीठ तो थपथपाई मगर उनसे मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तलब किया।

शाह ने कहा कि हिमाचल के मंत्रियों पर भी दिल्ली वाला असाइनमेंट फॉर्मूला लागू होगा। जिस तरह दिल्ली में असाइनमेंट आधारित लक्ष्य केंद्रीय मंत्रियों को दिए गए हैं, वैसे ही हिमाचल में मंत्रियों को दिए जाएंगे।

दिल्ली से शिमला लौटने के दूसरे दिन वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने ओक ओवर शिमला में ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में ये बातें साझा कीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अमित शाह के पूछने पर मंत्रियों के कामकाज के बारे में अवगत करवाया।

हिमाचल में भी दिल्ली की तर्ज पर ही मंत्रियों का प्रदर्शन आंका जाए

ठाकुर ने कहा कि शाह से बहुत से मुद्दों पर उनकी लंबी चर्चा हुई है। केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि हिमाचल में भी दिल्ली की तर्ज पर ही मंत्रियों का प्रदर्शन आंका जाए। अब यहां भी असाइनमेंट दी जाएंगी।

इसमें मंत्रियों को खरा उतरना होगा। सीएम ने कहा कि अमित शाह हमारी सरकार के कामकाज से काफी खुश हैं। वह चाहते हैं कि हमारे मंत्री और अधिकारी अधिक कार्यकुशलता से काम करें।

हालांकि, मंत्रियों के कामकाज के आकलन के लिए छह महीने का समय काफी कम होता है। बावजूद इसके मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की भी जानकारी ली है। 

अगस्त के पहले सप्ताह में शिमला आएंगे शाह

क्या परफोर्मेंस ठीक न होने पर मंत्रियों के पोर्टफोलियो भी बदले जा सकते हैं? इसके जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह भविष्य की बात है। इस तरह की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं। मंत्रियों के बेहतरीन काम करने के बावजूद अधिक सुधार की गुंजाइश तो रहती ही है।

सीएम ने बताया कि अमित शाह अगस्त माह के पहले सप्ताह में शिमला आएंगे। उनका दौरा धर्मशाला या शिमला के लिए प्रस्तावित है। मौसम को देखते हुए शिमला में उनकी जनसभा करवाने की तैयारी है, क्योंकि यहां खराब मौसम में चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से आना संभव है।

नया सीएस बनाने के लिए देखेंगे वरिष्ठता और योग्यता
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नया मुख्य सचिव बनने के लिए वरिष्ठता जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ योग्यता को भी देखा जाएगा। सरकार दोनों विषयों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी। सीएम ने कहा कि वर्तमान मुख्य सचिव विनीत चौधरी को सेवानिवृत्त होने में अभी वक्त है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com