April 25, 2024

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने कमर कसी

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले मतदानों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बुधवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई एक बैठक में सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपनी पार्टी के विधायकों से बातचीत की। इतना ही नहीं इस बैठक में शामिल हुए मंत्रियों ने विधायकों को सिखाया कि जो कोई एक न लिख सके वह एक खड़ी पाई खींच दे। यह सलाह विधायकों को मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दी। उन्होंने विधायकों से कहा कि वे मतदान के समय एक या दो के चक्कर में न पड़े बल्कि जो एक न लिख सके वह एक खड़ी पाई खींच दो। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 में से 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

बीजेपी का मानना है कि 9 में से 8 सीटें उनकी पार्टी को मिलेंगी और अन्य दो सीटें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती हैं। मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर बैठे दिखाई दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य और दिनेश शर्मा समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, सुनील बंसल, अपना दल एस के अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल, सुभासपा अध्यक्ष और राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए। इनके अलावा इस बैठक में हाल ही में एसपी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल भी शामिल हुए थे। सभी दिग्गज नेताओं ने चुनावों के लिए विधायकों को प्रेरित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com