April 26, 2024

अब बिना सिम देश में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे,जानिए कैसे …

सार्वजनिक क्षेत्र की एकमात्र दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक अब बिना सिम देश में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। कंपनी ने बुधवार को पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू की है। इसके ‘विंग्स’ मोबाइल एप’ से देशभर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल की जा सकेगी।

सेवा का शुभारंभ करते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मौजूदा प्रतिस्पर्धी परिवेश में बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना सराहनीय कार्य है। इंटरनेट टेलीफोनी नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क का इस्तेमाल करता है जो कॉलिंग और डाटा दोनों के लिए माकूल है। 

इससे पहले मोबाइल एप पर कॉल करने की सुविधा किसी विशिष्ट एप के जरिये आपस में ही करने की थी, लेकिन ‘विंग्स’ एप से किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल की जा सकेगी। इस सेवा के लिए उपयोक्ता बीएसएनएल वाई-फाई या किसी अन्य सेवा प्रदाता के इंटरनेट के सहारे कॉल कर सकते हैं। दूरसंचार आयोग ने एक माह पहले ही कंपनी को इंटरनेट टेलीफोनी की सुविधा शुरू करने की मंजूरी दी थी। 

विदेश से भी कॉल संभव 

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि विदेश में ‘विंग्स’ का इस्तेमाल करने वाले भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। एप का दुनिया में कहीं से भी उपयोग हो सकेगा।

बदलती तकनीक के लिए तैयार रहे कंपनी 

सिन्हा ने बीएसएनएल को बदलती तकनीक के लिए तैयार रहने की सलाह देते हुए कहा कि उसे पुराना गौरव हासिल करते हुए खुद को बड़े ऑपरेटर के रूप में स्थापित करना चाहिए।

इसमें एप के जरिये इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है, इसलिए इसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) तकनीक कहा जाता है। इसमें मोबाइल नंबर एक वेबसाइट की तरह काम करते हैं, जिसमें कॉल करने वाले की पहचान इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) एड्रेस से की जाती है। इस एप से मोबाइल या लैंडलाइन पर भी कॉल की जा सकती है।

इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू करने के लिए मैं बीएसएनएल के प्रबंधन को बधाई देता हूं। इस नई सुविधा से कंपनी का राजस्व तथा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।    
-मनोज सिन्हा, दूरसंचार मंत्री


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com