April 20, 2024

बजट न केवल देश की इकॉनमी की रफ्तार को सपॉर्ट देने वाला होगा बल्कि इसमें आम लोगों की आशाओं को भी पूरा करेंगा – पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। आज बजट सत्र के शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा संकेत दिया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने संकेत दिया है कि बजट न केवल देश की इकॉनमी की रफ्तार को सपॉर्ट देने वाला होगा बल्कि इसमें आम लोगों की आशाओं को भी पूरा किया जाएगा। पीएम के इस संकेत के बाद बजट में करदाताओं के लिए राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है। पीएम ने शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में अटक गए ट्रिपल तलाक बिल को लेकर भी विपक्ष से अपील की।
पीएम ने कहा कि वह विपक्षी पार्टियों से अपील करते हैं कि मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा करने के लिए जो फैसला हुआ है, सब उसका सम्मान करें। पीएम ने कहा कि हम सबको मिलकर नए साल में मुस्लिम महिलाओं को यह सौगात देनी चाहिए।

क्या बजट में आम आदमी को मिलेगी राहत?
बजट को लेकर भी पीएम मोदी ने संकेत दिया है। पीएम ने कहा कि बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है। विश्व की सभी क्रेडिट एजेंसियां, वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक रुख है। पीएम ने कहा कि यह बजट देश की बढ़ रही इकॉनमी को एक नई ऊर्जा देने वाला होगा। सामान्य लोगों की आशाओं को पूरा करने वाला होगा। इस बार बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार करदाताओं को राहत देते हुए इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ा सकती है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से त्रस्त लोगों को भी बजट में राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

ट्रिपल तलाक बिल पर क्या पीएम की बात सुनेगा विपक्ष? 
पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक बिल को पास करने के लिए अपील तो की है लेकिन इसकी संभावना कम ही है कि विपक्ष इसे सुने। ऐसे में बजट सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच संग्राम छिड़ने के पूरे आसार बन गए हैं। रविवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी इसके साफ संकेत दे दिए हैं। मोदी सरकार साफ कर चुकी है कि वह विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन तलाक बिल को राज्य सभा से पारित कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को तीन तलाक के साथ ही दूसरे ताजा मुद्दों पर घेरने की रणनीति के संकेत दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com