March 28, 2024

उत्तराखण्ड:प्रतियोगी परीक्षा हो या कॅरियर से जुड़ी जानकारी, सब एक क्लिक पर यहाँ देखे

छात्र-छात्राओं को कॅरियर, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी। राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड (एससीईआरटी) ने अपनी वेबसाइट में कॅरिअर काउंसलिंग एंड गाइडेंस लिंक जोड़ा है। इसके जरिये छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर मार्गदर्शन और तैयारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यही नहीं यहां छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन स्पोर्ट भी मिलेगा।

मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एससीईआरटी की वेबसाइट के इस नए फीचर का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बेहद उपयोगी पहल है  इससे शिक्षकों भी जोड़ना होगा, ताकि वे छात्रों का मार्गदर्शन कर सकें। परिषद के अधिकारियों ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में बहुत से नए क्षेत्रों में कॅरिअर चयन के विकल्प मौजूद हैं। पर्याप्त जानकारी के अभाव में छात्रों को कॅरिअर चयन में कठिनाई का अनुभव होता है।

उनकी क्षमताओं, योग्यताओं, रुचियों, व्यक्तिगत, सामाजिक व आर्थिक सीमाओं के अनुरूप भावी कॅरिअर का चुनाव करना एक स्किल है, लेकिन इसके लिए समुचित जानकारी जरूरी है। विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विषय चयनख् विषय संयोजन एवं विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, वाणित्य, विज्ञान आिद के चयन हेतु शैक्षिक एवं कॅरिअर मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस की गई। इसे देखते हुए जिज्ञासा… आप पूछूं हम बताएं कार्यक्रम की शुरुआत एससीईआरटी ने की है। कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों एवं डायट में प्रशिक्षणरत शिक्षकों को जोड़ा जा रहा है।

इसके जरिये कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के अंतर्गत छात्र रोजगार की संभावनाओं को जान सकेंगे। छात्र अध्यक्षकों को balsakhascertuk@gmail.com के जरिये सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं परीक्षाओं के सैंपल पेपर भी यहां अपलोड किए जाएंगे। इसका मकसद प्रतियोगिताओं की जानकारी एक पोर्टल पर उपलब्ध कराना है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अध्यक्षकों और शिक्षकों को अलर्ट रखना है।

ये है वेबसाइट 

www.scert.uk.gov.in

ये है कॅरियर काउंसलिंग का लिंक 

http://www.scert.uk.gov.in/pages/display/65-career-counselling-and-guidance


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com