April 19, 2024

बिहारः व्यवसायी को फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाकर करोड़ों रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार

एक महिला ने दिल्ली के व्यवसायी पीएन विजय को फेसबुक के जरिये प्रेमजाल में फंसाकर 11 करोड़ रुपये ठग लिये। जून में व्यवसायी की शिकायत पर दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसके बाद वहां की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पटना में छापेमारी की। पत्रकारनगर थाना इलाके के साकेतपुरी से सुमन कुमार और उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पटना पुलिस की स्पेशल टीम भी दिल्ली पुलिस के साथ थी। रात में दोनों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को कोर्ट में पेश किया। ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गयी। तीन दिनों से क्राइम ब्रांच के अफसर पटना में कैंप कर रहे थे। दिल्ली और पटना पुलिस की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही थी लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 

बहाना बनाकर ऐंठती थी रकम 
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि प्रियंका की दोस्ती फेसबुक पर रियल स्टेट के कारोबारी पीएन विजय से वर्ष 2016 में हुई थी। इसके बाद उसने व्यवसायी को प्रेमजाल में फंसा लिया। अक्सर वह उनसे वीडियो चैट करती थी। कई बार उसने खुद को हॉस्पीटल में भर्ती रहने सहित अन्य बहाना बनाकर उनसे पैसे ऐंठती रही। अंत में जब व्यवसायी ने रुपये देने से इनकार दिया तो महिला ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी। उसने कहा कि अगर वे रुपये नहीं देंगे तो उनकी सारी चैट को वह सबके सामने लाकर रख देगी। इसके बाद व्यवसायी ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।

भरोसा दिलवाने के लिये सुमन जाता था दिल्ली
प्रियकां पहले सुमन की गर्लफ्रेंड थी। जब व्यवसायी से मोटी रकम मिल गई तो दोनों ने वर्ष 2017 में शादी कर ली। इस बात की जानकारी उन्होंने व्यवसायी को नहीं दी और रुपये ऐंठते रहे। इसके पहले व्यवसायी विजय को भरोसा दिलवाने के लिये सुमन उनसे मिलने दिल्ली तक जाता था। उसने पीएन विजय को 12-13 एकाउंट नंबर दिये, जिसमें उनसे रुपये जमा करवाये गये। 

बीएससी कर चुकी है महिला, पति कर रहा बीटेक 
प्रियंका बीएससी कर चुकी है। उसका पति सुमन बीटेक कर रहा है। दोनों हनुमाननगर साकेतपुरी स्थित रघुहरी कॉम्पलेक्स के फ्लैट नंबर 404 में रह रहे थे। 

दिल्ली में होगी विशेष पूछताछ, खातों की जांच जारी
दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि वहां पहुंचने के बाद दोनों से पूछताछ की जायेगी। इसके बाद इनके खातों की जांच भी होगी। उन्हें फ्रीज करने के लिये आवेदन दिये जायेंगे। दिल्ली पुलिस की टीम में एसआई उमेश के अलावा सिपाही मदन कुमार, एएसआई प्रमोद, एएसआई नीरज, एएसआई पवन और महिला पुलिसकर्मी कोमल शामिल थीं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com