April 25, 2024

उन्नाव गैंगरेप कांड:हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी सीबीआई, पुलिस पर गंभीर आरोप

उन्नाव प्रकरण में सीबीआई बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर 12 अप्रैल से अब तक जांच के प्रत्येक बिंदु पर अपना पक्ष रखेगी। सूत्रों का कहना है कि कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए जांच अधिकारी इलाहाबाद पहुंच गए हैं। सीबीआई उन चारों मामलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट को देगी जो इस प्रकरण से जुड़ी हुई हैं। इनमें दो मारपीट और दो मामले अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। माखी थाने के तत्कालीन एसओ और निलंबित पुलिस कर्मियों से पूछताछ हो चुकी है। अब सीबीआई जल्द ही उन्नाव की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी से पूछताछ करेगी।

मालूम हो कि 3 अप्रैल को मारपीट के दिन विधायक एसपी के कैंप ऑफिस पहुंचे थे और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पीड़ित की ओर से एफआईआर नहीं लिखने दी थी। गौरतलब है कि सीबीआई 12 अप्रैल से इस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पुलिस कर्मियों पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच जरूरी है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों से शुरुआती पूछताछ की जा चुकी है। कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट देने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी। सीबीआई की कुछ टीमें उन्नाव में कैंप कर साक्ष्य और बयान दर्ज कर रही हैं।

पीड़िता के परिवारीजनों के ओर से पुलिस पर जो आरोप लगाए गए हैं उसमें पीड़िता के पिता को फर्जी तरीके से फंसाना, विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर का नाम एफआईआर से निकालना, पीड़ित को ही जेल भेजना, गंभीर चोट के बाद भी सही इलाज न कराना और विधायक के दबाव में काम करना शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com