April 27, 2024

अखिलेश के रात्रिभोज में नहीं आएंगे चाचा शिवपाल, मुलायम के शामिल होने पर भी सस्पेंस

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज  लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में करीब 200 लोगों को रात्रिभोज देंगे। इस भोज के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, उनके दोनों भाई शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव को भी न्योता भेजा गया है। हालांकि, भोज से पहले ही शिवपाल सिंह यादव सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि मुलायम लिंह यादव के भोज में शामिल होने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है।

इससे पहले आज ही अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई थी मगर बैठक में सिर्फ 40 विधायक ही शामिल हुए। शिवपाल और उनके छह समर्थक विधायकों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

बता दें कि सपा के कुल 47 विधायक हैं। इस लिहाज से पार्टी अपने उम्मीदवार जया बच्चन को आसानी से राज्यसभा भेज सकती है लेकिन मायावती से दोस्ती निभाने और उसके उम्मीदवार भीम राव अंबेडकर को जीत दिलाने के लिए अखिलेश यादव को मेहनत करनी पड़ रही है। फिलहाल उनके पास 10 सरप्लस विधायक हैं लेकिन सांसद नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके सपा विधायक बेटे नितिन अग्रवाल पर सस्पेंस है। यानी सपा के नौ वोट और बसपा के 19 वोट मिलाकर कुल 28 वोट होते हैं। कांग्रेस ने भी बसपा को समर्थन का एलान किया है। उसके सात विधायक हैं। इस तरह 35 विधायकों का जुगाड़ हो गया। जबकि जीत के लिए 37 विधायकों का वोट चाहिए। अजीत सिंह की आरएलडी के एक विधायक ने भी साथ देने का वादा किया है मगर निषाद पार्टी के एक मात्र विधायक विजय मिश्रा ने ऐन वक्त पर पलटी मार दी है और एलान किया है कि बीजेपी को वोट करेंगे। इससे एक वोट की कमी पड़ गई है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com