March 28, 2024

राजकीय पेंशनर्स संगठन की मांगों पर सीएम का रुख सकारात्मक, अधिवेशन को दिए एक लाख

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की 14 सूत्रीय मांगों को सरकार गंभीरता से लेगी. सभी मांगों का परीक्षण किया जाएया, जो मांग पूरी हो सकती है उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देहरादून में जो पेंशनर्स भवन की मांग रखी गई है, यह विचारणीय है. रविवार को संगठन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने संगठन के अधिवेशन के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों एवं विधायकों से एक घण्टे का संवाद किया. प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए हम सबको आधुनिक तकनीक के अधिक से अधिक प्रयोग पर बल देना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से अपडेट रहना जरूरी है. सरकार के नीतिगत निर्णय, शासनादेश सब वेबसाइट पर अपलोड हो जाती हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की शिकायत, उसके समाधान और सुझाव के लिए सीधे मुख्यमंत्री ऐप और टोल फ्री नम्बर 1905 पर की जा सकती है. शिकायत या सुझाव मिलने पर उसे सीधा सम्बन्धित विभागों को भेजा जाता है जिस पर सम्बन्धित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली ज़िले के अन्तिम गांव घेस को डिजिटल ग्राम बनाया गया है. देवभूमि डायलॉग कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चमोली के घेस और हिमनी तथा पिथौरागढ़ के पीपलकोट के सात सौ लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. घेस व हिमनी गांवों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से दिल्ली के अपोलो अस्पताल से जोड़ा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए प्रदेश में 47 ई-अस्पताल स्थापित किए गए हैं जबकि पूरे देश में इनकी संख्या 144 है. सरकार का प्रयास है कि तकनीक के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक सेवाएं दी जा सके. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित भी किया.

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों को अपने अनुभवों से सरंक्षक की भूमिका निभानी होगी. प्रदेश के तीव्र विकास के लिए अनुभवी लोगों का सुझाव ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रही है. पिछले एक साल में परिवहन और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को घाटे से उभारा गया है.

इस अवसर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष आरएस परिहार, महामंत्री पीडी गुप्ता, जेबीएस पथनी, श्यामजी यादव, केडी शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, नरेश मित्तल, आदेश गुप्ता उपस्थित थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com