April 19, 2024

सीएम योगी ने दिखाई आगरा-दिल्ली इलेक्ट्रिक बस को झंडी

उत्तर प्रदेश को धुएं के प्रदूषण से बचाने के लिए अब इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जाएगा। ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को शहरों से सम्बन्धित तीन योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर कही थी और उसके दूसरे दिन ही मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अमल भी करना शुरू कर दिया। इस मौके पर सांसद अमर सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने रविवार ने अपने सरकारी आवास से दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इनमें से एक बस लखनऊ से कानपुर तथा दूसरी आगरा से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने मौके पर इन बसों के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसमें बैठकर सफर का आनन्द भी उठाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इनसे प्रदूषण को रोका जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने एसेल ग्रुप द्वारा उपलब्ध कराई गई इन बसों के लिए मौके पर मौजूद एसेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चन्द्रा और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन से डीजल व पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी और इस मद में बचत की जा सकेगी। यह बसें पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आवागमन का सहज और सस्ता साधन बनेंगी।

इनसे जनता की सुविधा बढ़ेगी। इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद अमर सिंह, मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी व प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। खास-खास-एस्सेल ग्रुप से प्रदेश में 180 इलेक्ट्रिक बस चलाने का अनुबंध किया जाएगा-इन बसों का संचालन एनसीआर से दिल्ली के बीच होगा-एसी बस 35 सीटर और नॉन एसी 31सीटर होगी- जिन दो इलेक्ट्रिक बसों को सीएम ने झंडी दिखाई है, उनका संचालन मंगलवार से होगा-किराया व रूट परिवहन निगम के एमडी सोमवार को तय करेंगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com