April 20, 2024

सीएम के दौरे को लेकर छावनी में तब्दील हुआ जिला अस्पताल सीतापुर, डीएम-एसपी ने घायलों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीतापुर का दौरा कर आदमखोर कुत्तों के हमले में घायल लोगों और मृतकों के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां चाक-चौबंद कर ली गई हैं।

 शुक्रवार सुबह जिला अधिकारी शीतल वर्मा व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल-चाल भी लिया। सीएम की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसे लेकर जिला अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मोके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां मृतकों के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे, फिर जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल लेंगे। उसके बाद खैराबाद थाना क्षेत्र के गुरवलिया गांव पहुंचकर वहां ग्रामीणों से मिलेंगे। अंत में मामले को लेकर पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के हमले में अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 26 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सवाल किया कि पूरे प्रदेश में इंसानों पर हमला कर रहे कुत्तों से निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है?

हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार जवाब दाखिल कर बताए कि आवारा कुत्तों को खत्म करने की उसके पास क्या नीति है? अपर स्थायी अधिवक्ता ने जवाब के लिए समय मांगा तो कोर्ट ने अगली सुनवाई चार जुलाई को नियत कर दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com