April 26, 2024

सत्ता की लालच में पार्टी छोड़कर गए एमएलसी दिनेश सिंह: कांग्रेस

अमेठी और रायबरेली में बीजेपी की बढ़ी सक्रियता ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी हैं. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमएलसी दिनेश सिंह सत्ता के लालच में पार्टी छोड़ कर गए हैं और पार्टी जल्द उनकी सदस्यता खत्म कराने की प्रक्रिया में जुटी है. एमएलसी दिनेश सिंह के कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. लेकिन अब दिनेश सिंह पर सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई को मज़बूत बनाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस को और डरा रही है.

कांग्रेस ने सोनिया की रायबरेली सीट को बचाए रखने के लिए अब अपनी महिला विधायकों को इस क्षेत्र में और सक्रिय होने को कहा है. लेकिन दिनेश सिंह की जमीनी पकड़ सोनिया की सीट को कमजोर कर सकती है.

गौरतलब है कि बीते 21 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में विधान परिषद के नेता दिनेश प्रताप सिंह तथा उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को पार्टी में शामिल हुए थे. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

प्रियंका पर लगाए थे गंभीर आरोप

बड़े भाई पर जिस व्यक्ति ने रेप का फर्जी आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया उसे उन्हीं के गांव का ग्राम अध्यक्ष बना दिया. उन्होंने कहा लोभ, मोह, लालच नहीं, बल्कि स्वाभिमान के लिए कांग्रेस छोड़ रहा हूं. एमएलसी ने कहा रायबरेली में कांग्रेस नहीं है. प्राइवेट सेक्टर कंपनी गांधी परिवार के लिए काम कर रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com