April 25, 2024

कांग्रेस पार्टी के सम्मलेन का 17 विपक्षी दलों को मिला न्योता लेकिन केजरीवाल को नहीं

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ‘सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन’ के छठे संस्करण का आयोजन गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में करने वाली है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उसने 17 विपक्षी पार्टियों को निमंत्रण भेजा है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू, जनता दल सेक्युलर के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रविड़ मुनेत्र कड़घम के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को निमंत्रण भेजे गए हैं।

हालांकि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ‘साझी विरासत बचाओ सम्मेलन’ में विपक्षी दल मोदी सरकार पर विभिन्न मुद्दो पर हमला कर सकती है। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर और चार राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com