April 20, 2024

केरल, तमिलनाडु में चक्रवात ‘ओखी’ का तांडव

दक्षिण भारत में एक बार फिर से चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है। चक्रवात ‘ओखी’ के कारण तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। तूफान की चपेट में आकर कई लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे है। तमिलनाडु के 4 नाविक और केरल की 13 बोट गायब हैं। बताया जा रहा है कि इन 13 बोट पर 38 लोग सवार थे। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और केरल में 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दक्षिणी केरल में अगले 48 घंटों और दक्षिणी तमिलनाडु में 24 घंटों के भीतर हवाओं की रफतार 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट कर कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात ओखी लक्षद्वीप द्वीपसमूह की तरफ बढ़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com